Bihar News: बिहार में यहां 8 सड़कों का निर्माण, खर्च होंगे ₹15.58 करोड़ Elvish Yadav Attack: क्यों हुआ एल्विश यादव के घर हमला? अमेरिका में गैंगस्टर भारत में हुई फायरिंग; जानिए... पूरी डिटेल Bihar Job: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, इन स्नातक स्तरीय पदों के लिए आवेदन आज से शुरू.. Bihar Weather: सोमवार को बिहार के इन जिलों में भारी वर्षा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Nov 2024 08:44:01 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। भागलपुर में एक तालाब के पास कंटीले तार में करंट दौड़ रहा था। इसी दौरान पास में क्रिकेट खेल रहे तीन बच्चे करंट की चपेट में आ गए। जिसमें दो बच्चों की जान किसी तरह उसके दोस्त की बहादुरी के कारण बच गयी जबकि एक बच्चे की मौत हो गयी। यह घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव की है। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया वहीं पुलिस ने तालाब संचालक को हिरासत में ले लिया।
दरअसल, हरिदासपुर गांव में चार बच्चे निजी तालाब किनारे क्रिकेट खेल रहे थे। तालाब को जिस कंटीले तार से घेरा गया था उसमें करंट था। खेलने के दौरान तीन बच्चे तार की चपेट में आ गये, इनमें से एक बच्चे की मौत हो गयी। घटना के साथ गांव में अफरातफरी मच गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब संचालक को हिरासत में ले लिया है।
वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के किनारे बच्चे ऋषभ कुमार(12) संतोष कुमार(11) आर्यन कुमार और सूचित कुमार क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान बॉल तालाब की घेराबंदी के अंदर चला गया। ऋषभ दौड़कर बॉल निकालने के लिए घेराबंदी अंदर जाने के प्रयास करने लगा। वह करंट की चपेट में आ गया। ऋषभ के साथ संतोष व आर्यन भी करंट की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि,अपने तीनों दोस्तों को तार से सटा देखकर सूचित को अहसास हुआ कि उसके साथियों को करंट लग गया है। सूचित ने तत्काल पास रखे बांस से आर्यन और संतोष के हाथ पर मारा। दोनों का तार से संपर्क टूट गया, लेकिन ऋषभ का संपर्क नहीं टूटा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इधर सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस बीच गांव के लोग आक्रोशित हो गये। पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने हंगामा भी किया। पुलिस ने तालाब संचालक टुनटुन मंडल को हिरासत में लिया है। लोगों ने बताया कि टुनटुन अपनी निजी जमीन पर मछली पालन के लिए तालाब खुदवाया है। तालाब में पल रही मछली की सुरक्षा के लिए कंटीले तार से घेराबंदी की है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि तार में करंट का संचार कैसे हुआ।