BEGUSARAI: भीषण ठंड में अगर मुफ्त में मुर्गा मिल जाये तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। बिहार के बेगूसराय में लोगों को मुफ्त में मुर्गा लूट ले जाने का मौका मिला तो किसी ने इसे नहीं गंवाया। जिसे जितना हाथ लगा उतना मुर्गा लूट ले गया।
मुर्गे से भरी गाड़ी पलटी
दरअसल ये वाकया बेगूसराय के धर्मपुर चौक के पास का है. मुर्गे से भरी एक पिकअप वैन के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नेशनल हाइवे-28 के किनारे पट गयी. गाड़ी पलटने के बाद ड्राइवर औऱ उसके साथ बैठा खलासी वहां से भाग खड़ा हुआ. उधर गाडी के पलटने का शोर हुआ तो वहां आस पास के लोग जुट गये. उन्होंने देखा कि गाड़ी में कोई आदमी नहीं है और पूरी गाड़ी मुर्गे से भरी पड़ी है।
जिसे जितना हाथ लगा उतना लूटा
लोगों ने खाली गाड़ी में शोर कर रहे मुर्गों को देख उन्हें बाहर निकालना शुरू किया. लोगों में गाड़ी से मुर्गा निकाल कर अपने घर ले जाने की होड मच गयी. कुछ लोग पलट गयी पिकअप वैन के उपर चढ़ गये और वहां से मुर्गा निकाल कर अपने साथियों को देने लगे. कुछ मिनटों में ही पूरा पिकअप वैन खाली हो गया. थोड़ी देर बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली. तेघडा थाने की पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे खाली पिकअप वैन पलटी हुई हालत में मिली. पुलिस पिकअप वैन को ही जब्त कर थाने ले गयी. पुलिस को मुर्गा लूट के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली, लिहाजा इसकी कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है.सड़क दुर्घटना और गाड़ी पलटने का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
हम आपको बता दें कि पहले भी बिहार में दुर्घटनाग्रस्त होने वाली गाड़ियों से सामान की लूट के वाकये सामने आते रहे हैं. हालांकि मुर्गा लूट की घटना पहली बार देखने को मिली है. वैसे छत्तीसगढ़ में ऐसा वाकया जरूर सामने आया था. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ रोड पर कुछ महीने पहले मुर्गे से भरी एक गाड़ी पलट गयी थी. उसके बाद ग्रामीणों ने गाड़ी में लदे सारे मुर्गे को लूट लिया था.