Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, मौके पर पहुंची स्पेशल टीम; सफेद पाउडर जैसी चीज मिली

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Nov 2024 03:07:01 PM IST

Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, मौके पर पहुंची स्पेशल टीम; सफेद पाउडर जैसी चीज मिली

- फ़ोटो

DELHI: बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम छानबीन में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ब्लास्ट किस तरह का था।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। दिल्ली पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई थी। फायर विभाग के मुताबिक, प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाके की जानकारी पीसीआर को दी गई थी। घटनास्थल से पुलिस ने सफेद पाउडर जैसी चीज बरामद किया है।


पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जोरदार धमाके से पुलिस सकते में आ गई है। ठीक इसी तरह एक महीने पहले भी दिल्ली के रोहिणी इलाके में जोरदार धमाका हुआ था और ब्लास्ट के बाद घटनास्थल से पुलिस ने सफेद पाउडर बरामद किया था।