DESK: बिहार के बांका जिले के रहने वाले दंपति ने भुवनेश्वर जाकर 4 साल की बेटी को 40 हजार में बेच दिया। पिता ने दो शादी की थी। पहली पत्नी ने इसी बच्ची की मां है। जिसे छोड़ने के बाद दूसरी शादी रचा ली थी। दूसरी पत्नी के साथ मिलकर उसने पहली पत्नी की बेटी का सौदा ओडिशा जाकर कर दिया।
यह मामला तब सामने आया जब दोनों पति-पत्नी के मकान मालिक ने इस बात की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तब पता चला कि दोनों पति-पत्नी भुवनेश्वर के सिसुपालगढ़ इलाके में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था। उन्होंने पहली पत्नी से हुए 4 साल की बच्ची को पुरी जिले के पिपिली इलाके में रहने वाले एक दंपति के हाथों बेच दिया है।
जिसके बाद ओडिशा की बडगड़ पुलिस ने एक्शन लेते हुए बच्ची को बचाया। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में बच्ची की दूसरी मां-पिता, खरीददार दंपति और दो दलाल शामिल हैं। बरामद बच्ची को बाल कल्याण समिति की देखरेख में रखा गया है।
चाइल्डलाइन के निदेशक बेणुधर सेनापति ने बताया कि इन लोगों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। इनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी थी जिसके आधार पर इन सभी को दबोचा गया है। नाबालिग बच्ची को बेचना कानून जुर्म है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।