1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Nov 2024 09:35:09 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बेतिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि इस हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग था। घटना के दो महीने बाद पुलिस ने आसिफ हुसैन हत्याकांड का खुलासा किया है।
घटना 30 सितंबर को सिरिसिया थाना क्षेत्र में हुई थी जहां से एक जला हुआ शव पुलिस को मिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक युवक की पहचान आसिफ हुसैन के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, आसिफ की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता रवि गुप्ता ने सुपारी देकर करवाई थी।
रवि गुप्ता अपनी बेटी और आसिफ के रिश्ते से खुश नहीं था। 29 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि मृतक के परिजनों ने दो संदिग्धों को पकड़ रखा है। पूछताछ में सामने आया कि रवि गुप्ता ने आसिफ की हत्या के लिए सुपारी दी थी। रवि गुप्ता ने अपनी बेटी की एक सहेली के साथ मिलकर आसिफ को बुलाया और उसकी हत्या करवा दी। हत्या के बाद शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट