पंचायत में दुल्हे को छोड़ने की 50 हजार रूपये लगी कीमत, गिड़गिड़ाता रहा लड़की का भाई

पंचायत में दुल्हे को छोड़ने की 50 हजार रूपये लगी कीमत, गिड़गिड़ाता रहा लड़की का भाई

MUZAFFARPUR: हमारे समाज में पंच को परमेश्वर कहा जाता है. लेकिन मुजफ्फरपुर के सकरा में पंचों ने शर्मनाक फैसला सुनाया है. पंचायत में पति को छोड़ने के लिए 50 हजार रूपये की बोली लगाई गई. इस फैसले से लड़का पक्ष काफी खुश है और उसके तरफ से मौके पर ही पंचायत में 10 हजार रूपये दे दिया गया. लेकिन लड़की पक्ष वालों ने इस फैसले का विरोध किया है. 


पंचायत के फैसले पर लड़की का भाई ने कहा कि हम इस फैसले को स्वीकार नहीं करते है. क्योकि इससे मेरी बहन का जीवन बर्बाद हो जायेगा. भाई ने पंचों से कहा कि अब मेरी बहन से शादी कौन करेगा. जब शादी हो चूका है तो मेरी बहन इसी लड़का के साथ रहेगी. लेकिन पंचों ने उसकी बात नहीं सुनीं. इसके बाद उसने अपनी बहन को लेकर शिकायत करने पुलिस थाना जाने लगा तो लड़का पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और घर भेज दिया. 


ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले लड़का और लड़की घर से भागकर अंतरजातीय शादी रचा ली थी. इसके बाद बहुत दिनों तक गांव में हडकंप मचा रहा. लड़का पक्ष वाले इस फ़िराक में लगे रहे कि शादी टूट जाये. हालांकि लड़की के भाई ने बताया कि लड़का पक्ष वाले मेरे पिता को यह कह कर गांव बुलवाया कि अब दोनों यहीं पर रहेंगे. पिता ने झांसे में आकर दोनों को लड़का के गांव भेज दिए .


जानकारी के मुताबिक, 22 जून को लड़का और लड़की गांव आई. इसके बाद लड़का के घरवालों ने आनन-फानन में पंचायत बुलवाई. पंचायत में मामले को रफा-दफा करते हुए पंचों ने दूल्हा को छोड़ने का सौदा 50 हजार रूपये में तक कर दिया. इस फैसले को लकड़ा पक्ष के लोगों ने स्वागत किया और पंचायत में ही 10 हजार रूपये दे दिए. लेकिन लड़की पक्ष के लोग इस फैसले से खुश नहीं है. उन्होंने इसका विरोध किया है.