महिला ने ग्राम प्रधान पर सरेआम बरसाए नॉनस्टॉप चप्पल, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

महिला ने ग्राम प्रधान पर सरेआम बरसाए नॉनस्टॉप चप्पल, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

DESK: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला किसी ग्राम प्रधान पर ताबड़तोड़ चप्पल बरसाती दिख रही है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और महिला ने देखते ही देखते चप्पलों की बौछार कर दी।


दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पत्थरदेवा विकासखंड के नेरवारी गांव का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान और महिला सफाईकर्मी के बीच विवाद हो गया था। महिला सफाईकर्मी पेरोल पर साइन कराने के लिए ग्राम प्रधान के घर पहुंची थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।


देखते ही देखते महिला सफाईकर्मी आपे से बाहर हो गई और ग्राम प्रधान पक ताबड़तोड़ चप्पल बरसाने लगी। आसपास के लोगों और ग्राम प्रधान के परिजनों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया हालांकि इस दौरान पिटाई का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


ग्राम प्रधान ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। पूरे मामले पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई है। जांच में वीडियो सही पाया गया है। महिला सफाईकर्मी का आचरण नियमावली के खिलाफ है, दोषी सफाईकर्मी को सस्पेंड किया गया है और जांच की जा रही है।