Bihar Accident News: तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में टीचर की दर्दनाक मौत; तीन महिला शिक्षक बुरी तरह घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Nov 2024 01:48:59 PM IST

Bihar Accident News: तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में टीचर की दर्दनाक मौत; तीन महिला शिक्षक बुरी तरह घायल

- फ़ोटो

MOTIHARI: बिहार में सड़क हादसो में असमय ही लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा घटना पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आई है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक की जान चली गई जबकि तीन महिला शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घटना मधुबनी घाट की है।


बताया जा रहा है कि मधुबन के भेलवा स्कूल में तैनात शिक्षक नरेश राम अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मोतिहारी से ऑटो पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।


हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं तीन महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घायल शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिपोर्ट- सोहराब आलम