बिहार में खत्म हुआ पुलिस जोन, 12 रेंज का होगा गठन, आईजी और डीआईजी लेवल के अधिकारी होंगे तैनात

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 19 Jul 2019 12:04:34 PM IST

बिहार में खत्म हुआ पुलिस जोन, 12 रेंज का होगा गठन, आईजी और डीआईजी लेवल के अधिकारी होंगे तैनात

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में पुलिस जोन की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. अब पुलिस जोन की जगह जिलों को 12 रेंजों में बांटा गया है. इनमें पांच जिलों में आईजी स्त्तर के अधिकारी व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे जबकि सात जिलों में डीआईजी स्तर के अधिकारी व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. विधानसभा में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा की. राज्य में पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापक योजना की बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार के लिए कई नई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए राज्य सरकार तमाम व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं और उनके लिए साजो सामान की व्यवस्था कर रही है और ऐसे में अब पुलिसवालों को भी रिजल्ट देना होगा. वहीं सीएम ने सबे में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के मकसद से राज्य के 43 अनुमंडलों में सहायक एसडीपीओ की तैनाती की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अपर एसडीपीओ की तैनाती के लिए काम शुरु हो चुका है. सीएम ने कहा कि राज्य में 43 अनुमंडल ऐसे हैं जो काफी बड़े हैं ऐसे में एक एसीडीपीओ से अनुमंडल संभल नहीं रहा है. लिहाजा वहां अपर एसडीपीओ की तैनाती की जा रही है. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट