बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Jul 2025 09:44:54 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPOTER
MUNGER: मुंगेर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाथपाई और गाली गलौज की। पुलिस के चंगुल से आरोपी को छुड़ाकर भगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की दूसरी गश्ती दल मौके पर पहुंची और आरोपी सहित पुलिस के साथ हाथपाई करने वाले आधा दर्जन लोगों को दबोचा।
दरअसल मो. शब्बीर अहमद ने बैंक से लोन लिया था और बकाया पैसा जमा नहीं कर रहा था। उसके खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर में मंगलवार को उसे पकड़ने पहुंची थी। उसे पकड़ कर थाने ले जा रही थी। तभी इसी दौरान परिजन और दुकानदारों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर वारंटी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
इस बात की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाए गए आरोपी मोहम्मद शब्बीर को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस के साथ हाथापाई करने वालों की पहचान वायरल वीडियो से करते हुए महिला सहित 6 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में कोतवाली थाना के पुअनि हरिकिशोर प्रसाद यादव के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस से हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें 6 नामजद सहित 25-30 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस से झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वारंटी के अलावे गिरफ्तार अन्य 6 लोगों में गुलजार पोखर निवासी मो.इमरान,मो.हसनैन,मो.एहतेशाम,मो.आमीर,मो.आलमगीर और शाहीना प्रवीण शामिल हैं। इस मामले में सदर एसपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि नीलाम पत्र वाद के वारंटी को पकड़ने गई कोतवाली थाना की पुलिस से उलझते हुए कुछ लोगों पुलिस के साथ हाथापाई कर आरोपी को छुड़ा लिया था। इस संबंध में पुलिस से हाथापाई व सरकारी कार्य में बाधा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छुड़ाए आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले के अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।