BIHAR: बड़ी खबर बिहार झारखंड के जोनल कमांडर नक्सली नेता संदीप यादव से से जुड़ी हुई है, जिनकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। आपको बता दें कि संदीप बिहार और झारखंड सरकार के 84 लाख रुपए का इनामी था। संदीप यादव की मौत कैसे हुई, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है, लेकिन संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक संदीप यादव कई दिनों से बीमारी से जूझ रहा था, जिसके कारण मौत हो गई है। वहीं इस मौत को लेकर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि संदीप यादव को जहर देकर मारा गया है। संदीप के शव जंगल से खटिया के सहारे उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया है।
मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। गया और औरंगाबाद जिला की पुलिस उनके गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने के लिए कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल ये मौत कैसे हुई, ये एक रहस्य बना हुआ है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही मौत का खुलासा करेगी।