पटना में युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से फैली सनसनी, मर्डर का शक

1st Bihar Published by: SUMIT KUMAR Updated Sat, 15 Feb 2020 09:09:39 AM IST

पटना में युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से फैली सनसनी, मर्डर का शक

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी मच गई है. बिहटा मुख्य मार्ग पर अमहरा गोबर्धन के पास बीच सड़क पर युवक की लाश मिली है. लोगों ने युवक की हत्या का शक जताया है.


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने युवक की मौत कारण सड़क दुर्घटना बताया है. जबकि लोगों ने मर्डर का शक जताते हुए कहा है कि पुलिस जबरदस्ती रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत बता रही है. लोगों ने हंगामा भी किया है. जानकारी के अनुसार रोड से गुजर रहे बाइक सवार ने लोगों को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद शव देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ गई. शव से कुछ दूर पर मृतक का चप्पल और गमछा पड़ा था.


घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझाकर शांत कराया. वहीं बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर हुई है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच कर रही है.