युवक की चाकू से गोदकर हत्या, अपराधियों ने आपसी विवाद में किया मर्डर

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, अपराधियों ने आपसी विवाद में किया मर्डर

SHEOHAR : शिवहर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. घटना पिपराही थाना अंतर्गत माधोपुर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान पिपराही प्रखंड के माधोपुर निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गई हैं.


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने एक युवक को चाक़ू मारकर घायल कर दिया जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारे को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह पिपराही थनाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया हैं कि मृतक के परिजनों के द्वारा थाने में पांच लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.