1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 09 Jan 2026 06:46:27 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Dsp Transfer: नीतीश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के बाद अब बिहार पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है . इस समय गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
विजय कुमार को बिहार पुलिस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है. कामिनी बाला को सहायक राज्य अग्निसमन पदाधिकारी सह अपर निदेशक बनाया गया है. विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार को बीएमपी- 6 का समादेष्टा बनाया गया है.मुत्फिक अहमद को गृह रक्षा वाहिनी का समादेष्टा, पुलिस अधीक्षक बिहार पुलिस मुख्यालय उपेंद्र प्रसाद को बीएमपी-3 बोधगया का समादेष्टा बनाया गया है.
पुलिस अधीक्षक प्रशासन पटना कुंदन कुमार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर पदस्थापित किया गया है. राकेश कुमार (स्टाफ ऑफिसर) बीएमपी-4 का समादेष्टा बनाया गया है. तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह को बिक्रमगंज का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अखिलेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि रेल पुलिस उपाधीक्षक पटना सुबोध कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.
