1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 09 Jan 2026 06:19:24 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Ips Officers: बिहार चुनाव के पहले चरण में लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ था. उनकी गाड़ी पर गोबर फेका गया था. तब विजय सिन्हा ने लखीसराय एसपी अजय कुमार को आड़े हाथो लिया था. उन्होंने कहा था, '' यहां का एसपी एकदम कायर और कमजोर है.'' एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है और विजय सिन्हा दुबारा डिप्टी सीएम बने हैं. नई सरकार में पहली दफे बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का का तबादला किया गया है. कई जिलों के एसपी-एसएसपी भी बदले गए हैं. इनमें लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी शामिल हैं.
बीएमपी में तैनात किए गए लखीसराय एसपी अजय कुमार
गृह विभाग ने आज डीजी रैंक से लेकर एएसपी रैंक के 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. लखीसराय के एसपी अजय कुमार का तबादला कर दिया गया है. उन्हें फील्ड से वापस पटना बुला लिया गया है. लखीसराय एसपी को बिहार विशेष सैन्य पुलिस -5 का समादेष्टा बनाया गया है.
दरअसल, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पोलिंग बूथों पर चल रहे मतदान का जायजा लेने निकले थे. इसी दौरान बूथ नंबर 404 और 405 के करीब आक्रोशित लोगों ने उनका काफिला रोक दिया था. उनके काफिले की गाड़ियों पर गोबर और पत्थर भी फेंके गए थे. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. विजय कुमार सिन्हा के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात को काबू किया था. इस घटना को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बूथ कैप्चर करने की कोशिश हुई .