1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Oct 2020 12:12:49 PM IST
- फ़ोटो
BANKA : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है. जगह-जगह पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बांका जिले के सुईया पुलिस ने एक युवक के पास से 2.5 लाख रूपए बरामद किये हैं. साथ ही युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि महेशमारा के पास मुख्य मार्ग पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी तभी एक युवक सुईया थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव से बेलहर जा रहा था. पुलिस ने उसे रोककर जब पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से करीब 2.5 लाख रुपये बरामद किये गए.
इधर रुपये बरामदगी के बाद पुलिस ने बांका ट्रेज़री में जमा कर दिए हैं और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.