MOTIHARI : जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां एक युवक का शव बरामद किया गया है। संग्रामपुर थाना इलाके के कररिया-कोटवा मुख्य सड़क पर युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है।
सड़क किनारे पोखर के पास जिस युवक का शव मिला है फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोग इस बात की आशंका जता रहे हैं कि लूटपाट के क्रम में युवक की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची संग्रामपुर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।