'मामू' कहने से गुस्साएं पुलिस कर्मियों ने की थी युवक की पिटाई, दो सिपाहियों पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाईन हाजिर

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 24 Sep 2024 07:46:05 PM IST

'मामू' कहने से गुस्साएं पुलिस कर्मियों ने की थी युवक की पिटाई, दो सिपाहियों पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाईन हाजिर

- फ़ोटो

SAHARSA: सहरसा में बीते दिनों पुलिस ने एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई की गयी थी। इस मामले में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर इलेक्ट्रिशियन की पिटाई मामले में सहरसा एसपी हिमांशु ने बड़ी कार्रवाई की है।


युवक की पिटाई करने वाले दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। उक्त मामले में सिपाही सुजीत कुमार और धर्मेंद्र कुमार को लाईन हाजिर किया गया है जबकि पिटाई मे शामिल पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।


बता दें कि कुछ दिन पहले दुकान पर काम कर रहे युवक को सिपाही और ड्राइवर ने बड़े ही बेरहमी से लाठी से पिटाई कर दी थी। घटना की पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पेशे से बिजली मिस्त्री चंद्रभूषण ने जब पीटने का कारण पूछा तो सभी आग बबूला हो गए फिर डंडे से फिर पिटाई करने लगे। 


वहीं मिस्त्री चंद्रभूषण ने सहरसा एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच कराये जाने की मांग की। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार को सौंपा। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की गयी है। आरोपी पुलिस कर्मियों के मुताबिक इलेक्ट्रिशियन ने उन पर फब्तियां कसी थी। मामू कहकर पुकार रहे थे। इलेक्ट्रिशियन पुलिसकर्मियों से बदतमीजी कर रहा था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने इलेक्ट्रिशियन की पिटाई कर दी थी।