PATNA : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले देश भर की नजरें वहां अटकी हुई हैं। यूपी चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अभी से रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। नेताओं का यूपी दौरा भी शुरू हो चुका है। यूपी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र बिंदु में हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बिहार में एक परिवाद दर्ज हुआ है। मामला भावनाओं को ठेस पहुंचाने का है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर के रहने वाले तमन्ना हाशमी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर स्थानीय सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। तमन्ना हाशमी का आरोप है कि योगी आदित्यनाथ में एक समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई के लिए आगामी 21 सितंबर की तारीख तय की है। सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर परिवाद दर्ज करने वाले तमन्ना हाशमी का आरोप है कि यूपी के मुख्यमंत्री के बयान से एक समुदाय विशेष के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं।
परिवाद में आरोप लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों के क्रियाकलाप की तुलना करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक धर्म विशेष के लोगों को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में 'अब्बा जान' कहने वाले लोग गरीबों का राशन हजम कर लेते थे लेकिन अब उनके राज्य में यह सब कुछ बंद हो चुका है। इस टिप्पणी को लेकर तमन्ना हाशमी ने परिवाद दायर किया है। उनका कहना है कि एक राज्य के बड़े संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री को यह बयान नहीं देना चाहिए। इस तरह के बयान से देश में बिखराव पैदा होता है। अब सबको 21 सितंबर का इंतजार है जिस दिन इस मामले की सुनवाई कोर्ट में होगी।