DESK : अगले साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी लगातार और राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन कर रही है, जहां उसकी सरकार पहले से चल रही है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन तो नहीं किया. लेकिन वहां नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है. योगी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है. इस विस्तार में कई नए चेहरों को जगह मिलनी तय है.
उत्तर प्रदेश की सियासत से जो ताजा खबर सामने आ रही है. उसके मुताबिक के थोड़ी देर बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. इसमें जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है. पलटू राम, छत्रपाल गंगवार, संगीता बिंद, धर्मवीर प्रजापति कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शामिल किए जा रहे हैं. संजीव कुमार गौड़ दिनेश खटीक भी राज्य मंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं. आज शाम 6 बजे योगी कैबिनेट का विस्तार होगा.
चर्चा है कि बलरामपुर सदर की सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक पलटू राम रविवार शाम को मंत्री पद की शपथ लेंगे. वह राजनीति के अलावा खेती भी करते हैं और सादगी से अपना जीवन गुजारते हैं. पलटू राम को राजनीति विरासत में नहीं मिली बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत, ईमानदारी व समाज सेवा से अपना मुकाम बनाया है.
गोंडा जिले के परेड सरकार गांव में जन्मे विधायक पलटू राम ने फैजाबाद के अवध विश्वविद्यालय से एमए तक की शिक्षा प्राप्त की. राजनीति में रुझान होने के कारण वह छात्र जीवन से ही समाज कार्यों में भागीदारी करते रहे. मिल रही जानकारी के मुताबिक पलटूराम लखनऊ पहुंच गए हैं. शाम छह बजे शपथ ले सकते हैं.
पलटूराम सोनकर (खटीक) बिरादरी से ताल्लुक रखते है. इनकी पत्नी ज्ञानमती गोंडा जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुकी है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी शिवलाल को 25000 के भारी अंतर से पराजित किया था. उन्होंने छात्र राजनीति से अपना सफर शुरू किया था. 2017 में बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए. पलटू राम प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं और आम लोगों के बीच का काफी लोकप्रिय हैं.