योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का विस्तार आज, जानिए.. सरकार में किन नए चेहरों को मिलेगी जगह

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का विस्तार आज, जानिए.. सरकार में किन नए चेहरों को मिलेगी जगह

DESK: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा एमएलसी दारा सिंह चौहान और आरएलडी से पुरकाजी के एमएलए अनिल कुमार या आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राजभर और दारा ओबीसी तो अनिल कुमार दलित और राजपाल बालियान जाट हैं।


मंगलवार की शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। पिछले साल जुलाई में सुभासपा के दोबारा एनडीए में शामिल होने और योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वन मंत्री रहे दारा सिंह चौहान के सपा छोड़ भाजपा में वापसी करने के बाद से ही कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। ओपी राजभर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में राजनीतिक प्रभाव रखने वाली अति पिछड़ी राजभर जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वहीं दारा सिंह चौहान पूर्वांचल के कुछ जिलों में मौजूद लोनिया चौहान बिरादरी से आते हैं।


वहीं हाल ही में एनडीए का घटक बने रालोद को भी योगी कैबिनेट में एक या दो मंत्री पद मिल सकते हैं। रालोद कोटे से विधानसभा में पार्टी के नेता और मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट के विधायक राजपाल सिंह बालियान को कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है। बता दें कि योगी मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री हैं। माना जा रहा है कि सरकार के लिए चेहरों के चुनाव में सामाजिक समीकरण भी साधे जाएंगे।