DESK: महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें चार की मौत हो गई है. इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए है. यह घटना यवतमाल का है.
हादसे के बारे में घायल मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूर सोलापुर से बस से रांची जा रहे थे. इस दौरान ही बस ड्राइवर ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गयाय घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
15 मई को झारखंड के 11 मजदूरों की हुई थी मौत
इससे पहले 15 मई को यूपी की औरेया में सड़क हादसे में झारखंड के 11 मजदूरों की मौत हो गई थी. बोकारो के 11 प्रवासियों के शवों को सोमवार को बोकारो लाया गया. इसके बाद बोकारो के चास प्रखंड स्थित दुर्घटना के शिकार प्रवासियों के गांवों में शवों का ले जाया गया. परिजनों ने पार्थिव शरीर का दर्शन के बाद इसके तुरंत बाद अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान घर जा रहे मजदूरोंं की हादसे में मौत का सिलसिला जारी है. आज भागलपुर में भी सड़क हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई.