KATIHAR : कटिहार के बलरामपुर से भाकपा माले के विधायक महबूब आलम इन दिनों चर्चा में हैं। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे में माले विधायक पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं और लोगों की शिकायतों का समाधान करना शुरू कर दिया है। किसी को भी कोई समस्या हो रही है तो वह सीधे माले विधायक को फोन कर रहा है और एक फोन पर विधायक जी हाजिर हो रहे हैं। कटिहार में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन से उतारने की खबर मिलते ही विधायक महबूब आलम लूंगी में ही स्टेशन पहुंच गए और रेल पुलिस की लगा दी क्लास।
दरअसल, रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब आप वेटिंग टिकट पर रेल यात्रा नहीं कर सकते हैं। कटिहार के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले 6 लोगों को मुंबई जाना था। ये सभी लोग बारसोई से पटना जाने वाले थे। सभी 6 लोगों ने बारसोई स्टेशन से ट्रेन में स्लीपर क्लास का वेटिंग टिकट लिया और ट्रेन में सवार हो गए। लेकिन रेल पुलिस ने जांच के दौरान सभी 6 लोगों को यह कहकर ट्रेन से नीचे उतार दिया कि वेटिंग टिकट पर सफर नहीं कर सकते हैं।
इसके बाद इन यात्रियों ने क्षेत्र के विधायक महबूब आलम को फोन कर इसकी जानकारी दी। फिर क्या था एक फोन पर विधायक जी लूंगी पहने ही स्टेशन पर प्रकट हो गए। विधायक महबूब आलम लूंगी और शर्ट में रात में ही बारसोई रेलवे स्टेशन पहुंच गए और वहां मौजूद रेल पुलिस की जमकर क्लास लगाई। विधायक के हड़काने पर रेल पुलिस के जवानों ने उनसे पूछा कि कोई गलती हो गई है क्या सर.. हमलोग तो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
इसपर विधायक महबूब आलम ने कहा कि रेलवे काउंटर से वेटिंग टिकट क्यों देता है। लोगों को ट्रेन से क्यों उतारे। पटना से इनलोगों का मुंबई जाने का एसी का टिकट था। इनका पैसा बर्बाद हो गया। विधायक ने रेल पुलिस के जवानों को धमकाते हुए कहा कि इलाके में डुगडुगी बजाओ... रेलवे का घेराव करेंगे। हालांकि, बाद में रेल अधिकारियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। इस दौरान किसी ने विधायक का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।