PATNA : चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में भी दिखेगा। बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में विकसित हो रहा चक्रवाती तूफान यास सूबे के मौसम और जनजीवन को 72 घंटे तक कमोबेश प्रभावित करेगा। 25 मई की शाम से ही सूबे का मौसम बदलने लगेगा और गरज तड़क के साथ बारिश के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से राज्य में अधिकतम तापमान में तेजी आई है उस मुताबिक कई जगहों पर इन तीन दिनों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चक्रवात के विकसित होने की परिस्थितियां अनुकूल हैं। समुद्री जल का तापमान अभी से बढ़ने लगा है। बंगाल की खाड़ी क्षेत्र का यह चक्रवाती सिस्टम इन सब का साथ लेकर 24 मई की शाम तक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इस तूफान की रफ्तार 26 मई की शाम बंगाल और उससे सटे उत्तर ओडिशा और बांग्लादेश के तटों को पार करने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले साल बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान अम्फान से यह कम ताकत वाला होगा। हालांकि तूफान की तीव्रता प्रचंड होगी और तटों के आसपास यह काफी नुकसान पहुंचाएगा। बिहार में तूफान आने से 24 घंटे पहले ही मौसम में बदलाव दिखेगा। 25 की शाम की से आसमान में बादल छा जाएंगे और कुछ जगहों पर मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी। 26 को यह चक्रवाती तूफान अपने न्हो चरम पर होगा। 27 मई की दोपहर से इसकी तीव्रता थोड़ी कम होती जाएगी।