BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन BEGUSARAI: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा KHAGARIA: मोबाइल हैक कर महिला के खाते से 47 हजार की ठगी, साइबर ठग सुपौल से गिरफ्तार Success Story: हार के बाद जीत की ये असली कहानियां, जो आपकी सोच बदल देंगी जमुई में अश्लील हरकत करते प्रेमी-जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल Bihar News: बुझे कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश, राजनाथ सिंह ने क्यों कहा...? 'कलेजा' निकाल कर रख देता है...
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Jul 2025 09:41:14 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।
लालू यादव ने एक मेमे-स्टाइल तस्वीर साझा की है जिसमें नीतीश कुमार और पीएम मोदी डिलीवरी बॉय की पोशाक में दिख रहे हैं। फोटो में एक के बैग पर "अच्छे दिन" और दूसरे के डिब्बे पर "विशेष राज्य का दर्जा" लिखा है। तस्वीर के ऊपर एक कैप्शन भी है, जिसमें लिखा है कि "झूठे वादों की फ्री डिलीवरी की बिहार की गलियों में डिलीवरी बॉय देखे गए हैं, 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है, लेकिन दोनों कह रहे हैं ऑर्डर तो कॉन्फ़िडेंट है!"
यह पोस्ट सीधे तौर पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उन अधूरी घोषणाओं की ओर इशारा करती है, जो 2014 से अब तक बार-बार चुनावी मुद्दा बनती रही हैं, जिसमें "अच्छे दिन आएंगे" का नारा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, रोजगार, शिक्षा, कृषि सुधार और औद्योगिक विकास जैसे वादे और नीतीश कुमार का एनडीए से बार-बार आना-जाना हैं।
लालू यादव ने इन घोषणाओं को "ऑर्डर पेंडिंग" करार देते हुए कहा कि जनता को अब तक उनका लाभ नहीं मिला, सिर्फ प्रचार और जुमलों की डिलीवरी हुई है। यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल प्रचार में जुटे हैं। राजद, कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन एक ओर है, तो एनडीए (बीजेपी + जेडीयू) दूसरी ओर। चिराग पासवान, जीतनराम मांझी जैसे नेता भी तीसरे मोर्चे के संकेत दे रहे हैं।
लालू यादव की यह पोस्ट उनके ह्यूमर और तीखे राजनीतिक व्यंग्य की पुरानी शैली को दर्शाती है, जिससे वे अक्सर चुनावों में माहौल बनाते रहे हैं। राजद समर्थकों ने पोस्ट को "सटीक और मजेदार" करार दिया। एनडीए समर्थकों ने इसे "घिसा-पिटा मज़ाक" और "बचकाना" बताया। कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पोस्ट युवाओं और सोशल मीडिया यूज़र्स को जोड़ने का एक तरीका है।
लालू यादव अब भले ही सक्रिय राजनीति से थोड़ा दूर हों, लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट और बयान अब भी बिहार की राजनीति में माहौल सेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह व्यंग्यात्मक हमला भी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और राजनीतिक बयानबाजी ने रफ्तार पकड़ ली है। लालू यादव का यह पोस्ट बताता है कि राजनीति अब सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं के दिमाग में जगह बनाने का खेल बन चुकी है।