WPL का चौथा मुकाबला आज, मंधाना की चैलेंजर्स करेंगी हरमनप्रीत की टीम का सामना

WPL का चौथा मुकाबला आज, मंधाना की चैलेंजर्स करेंगी हरमनप्रीत की टीम का सामना

DESK: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग के तीन मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं. आज WPL का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस वीमेन (MIW) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन (RCBW) के बीच ब्रबोर्ने स्टेडियम, मुंबई (Brabourne Stadium) में खेला जाना है. जहां एक ओर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) मुंबई की कमान संभाल रही हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बंगलुरु की अगुवाई कर रही हैं. 


इस सीजन में अब तक इन दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला खेला है. जहां मुंबई इस सीजन का अपना पहला मुकाबला जीत कर 2 अंकों और +7.150 के नेट रन रेट (NRR) के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है तो वहीं बेंगलुरु दिल्ली के हाथों अपना पहला मुकाबला गवां कर -3 के नेट रन रेट (NRR) के साथ चौथे स्थान पर है. 


आपको बता दें, विमेंस प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन है. आईपीएल (IPL) शुरू होने के 14 सालों बाद विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत की गयी है. अब तक आईपीएल विश्व की सब से बड़ी क्रिकेट लीग है जिसके बाद भारत में अब विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत की गयी है. WPL के पहले सीजन में कुल 5 टीम कहल रही हैं. इन सभी टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं जिनमें 20 लीग मैच और एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच शामिल हैं. 


कौन सी टीमें हैं WPL का हिस्सा 

विमेंस प्रीमियर लीग की पांच टीम में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), विमेंस यूपी वर्रियर्स (Women UP Warriorz), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन (Royal Challengers Bangalore Women) और दिल्ली कैपिटल्स वीमेन (Delhi Capitals Women) शामिल हैं. अगर बात आज के मुकाबले की करें तो मुंबई इंडियंस वीमेन (MIW) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन (RCBW) के बीच आज सीजन का चौथा मैच खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे शुरू होगा. 


कहां देख सकते हैं लाइव मैच 

विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले आप Sports18 TV चैनल्स पर देख सकते हैं इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप (JIO Cinema app) पर भी की जाएगी. 


दोनों टीम की प्लेयिंग 11 

मुंबई इंडियंस वीमेन (MIW) : हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) (C), प्रियंका बाला (Priyanka Bala), यास्तिका भटिया (Yastika Bhatia), नीलम बिष्ट (Neelam Bisht), हीथर ग्राहम (Heather Graham), धरा गुज्जर (Dhara Gujjar), साइका इशाकयु (Saika Ishaque), जिनतिमानी कलिता (Jintimani Kalita), अमनजोत कौर (Amanjot Kaur), हुमैरा काज़ी (Humaira Kazi), एमेलिया केर (Amelia Kerr), हेली मैथ्यू (Hayley Matthews), नैट स्कीवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt), छोलोए ट्रायोन (Chloe Tryon), पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar), इसी वोंग (Issy Wong) और सोनम यादव (Sonam Yadav). 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन (RCBW) : स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) (c), कनिका आहूजा (Kanika Ahuja), सोभना आशा (Sobhana Asha), एरिन बर्न्स (Erin Burns), सोफ़ी डिवाइन (Sophie Devine), ऋचा घोष (Richa Ghosh), दिशा कसाट (Disha Kasat), पूनम खेमनार (Poonam Khemnar), हेदर नाइट (Heather Knight), श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil), सहाना पवार (Sahana Pawar), एलीस पेरी (Ellyse Perry), प्रीती बोस (Preeti Bose), रेणुका सिंह (Renuka Singh), इन्द्राणी रॉय (Indrani Roy), मेगन शूट (Megan Schutt), डेन वैन नीकर्क(Dane van Niekerk) और कोमल झांझड़ (Komal Zanzad)