भारत vs इंग्लैंड : भारत को मिला जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य

भारत vs इंग्लैंड : भारत को मिला जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य

World Cup 2019 : विश्व कप के 38 वें मैच में इंग्लैंड ने 337 रन बनाई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 7 विकेट खोकर 337 रन बना पाई है. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव एक-एक विकेट झटके. इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी की अच्छी शुरूआत देते हुए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने टीम के लिए 160 रन जोड़े. जिसके बाद कुलदीप यादव ने जेसन रॉय को आउट कर भारतीय टीम को पहला विकेट दिलाया. भारतीय टीम की बात करे तो मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 69 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए. भारत को अब जीत के लिए 50 ओवर में 338 रन की जरूरत है. आपको बता दें कि भारतीय टीम 2019 के विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. अगर आज के मैच में भारत को जीत मिलती है तो भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं सेमीफाइनल की संभावना बनाए रखने के लिए इंग्लैंड के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति बनी हुई है.