DESK : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हासिल की. भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट तीनों सीरीज में जीत हासिल कर अपना कब्ज़ा जमाया. टीम इंडिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारकर वेस्टइंडीज सीरीज 0-2 से हाथ धो बैठा. दोनों मुकाबले जीतकर भारत ने 120 अंक हासिल किए जबकि वेस्टइंडीज एक भी अंक नहीं जुटा सका. वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा.
टॉप पर है टीम इंडिया
बता दें कि आईसीसी द्वारा शुरू की गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत टॉप पर है. एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट में भारत 318 रन से जीत हासिल की जबकि दूसरे मुकाबले में 257 रन बनाकर जीत दर्ज करायी.चैंपियनशिप के कार्यक्रम के मुताबिक टीम इंडिया से हार के बाद अब वेस्टइंडीज टीम अगले साल जून तक कोई भी सीरीज नहीं खेल सकता.
साऊथ अफ्रीका से होगा सामना
टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला अक्टूबर और नवंबर के बीच होगा. दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.आपको बता दें कि इस टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीमें शामिल है.इसमें भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें हैं।