DESK: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक गेंद शेष रहते 119 रनों पर ऑल आउट कर दिया.
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन, शिखा पांडे, पूनम यादव और राधा यादव ने दो-दो, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट झटके. दीप्ति को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. वहीं भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 43 रनों की उपयोगी पारी की मदद से आठ विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया. हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 21, दीप्ति शर्मा ने 16 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 10, जबकि तानिया भट्ट ने नाबाद 11 रनों की पारी खेली.
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए मिगनोन डु प्रीज ने 43 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली. लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई. उनके अलावा लिजेले ली ने 16 और लौरा वोल्वार्डट ने 14 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल ने तीन और नदिने डी क्लेर्क ने दो, जबकि तुनी सेखुखुने और नोंदुमिसो शेनगेस ने एक-एक विकेट लिए.