DESK: ICC women's T20 world cup 2023 का पहला सेमीफाइनल आज केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा।सेमीफाइनल का मुकाबला शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।भारतीय टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर सेमीफाइनल मैच से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पूजा के रिप्लेसमेंट की मांग की है। जिसकी इजाजत आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी ने दे दी है।
वहीं भारतीय टीम की कप्तान भी मैच में शामिल होंगी या नहीं इसपर संशय की स्थिति है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर बीमार चल रही हैं। दोनों बुधवार की शाम ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई हैं। हॉस्पिटल से आने के बाद पूजा मैच से बाहर हो गई जबकि हरनप्रीत कौर पर फैसला आना अभी बाकी है। अगर टीम मैनेजमेंट को शाम तक कप्तान फिट नहीं नजर आई तो उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि टीम में पूजा वस्त्राकर के जगह स्नेह राणा को शामिल किया गया है। स्नेह राणा 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों समेत कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। तो वहीं कप्तान के रुप में स्मृति मंधाना नजर आएगी।
बता दें कि, भारतीय टीम के लिए आज का मुकाबला चुनौती के रुप में साबित होने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से भारतीय टीम के हुए मैचों में आकड़े बहुत ही खराब हैं। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। दोनों टीमों ने 30 टी20 मैचों में एक दूसरे का सामना की है। जिसमें से टीम इंडिया महज 7 मैच में ही जीत सकी है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 22 मैचों में जीत हासिल की है। साथ ही भारतीय महिला टीम ने पिछले तीन साल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो फाइनल भी गंवाए हैं। ऐसे में टीम की ऑलराउंडर का टीम से बाहर होना टीम के लिए चिंताजनक बात है।