मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 29 Jul 2019 04:43:49 PM IST

मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के डुमरियाघाट थाना इलाके के हुसैनी गांव की है. जहां दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक ससुराल वाले विवाहिता के ऊपर मायके से पैसा लाने का दबाव बना रहे थे. बताया जा रहा है कि महिला के साथ हमेशा मारपीट की जाती थी. महिला ने कई बार अपने घर वालों को फोन पर इसकी शिकायत की थी. महिला उसके शव को नदी में फेंका गया है. लड़की के घर वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के ऊपर थाने में केस दर्ज कराया है. डुमरियाघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि सास को हिरासत लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आगे की कार्रवाई जारी है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट