KOLKATA : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों की बैठक का बहिष्कार कर दिया है। 13 जनवरी को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है जिसमें केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ रणनीति पर चर्चा होनी है। इस बैठक में CAA और NRC को लेकर विपक्षी दल सरकार के खिलाफ रणनीति बनाएंगे लेकिन ममता बनर्जी ने बैठक से दूरी बना ली है।
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट के रवैये से नाराज हैं। तृणमूल अध्यक्ष ने लेफ्ट और कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है कि वह पश्चिम बंगाल में CAA और NRC के खिलाफ अकेले लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं।
ममता बनर्जी के इस रुख से CAA पर मोदी सरकार को घेरने विपक्ष के प्रयास को झटका लगा है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बीजेपी को CAA और NRC जैसे मुद्दों पर घेरा जाए। इसके लिए संसद के आगामी सत्र में एकजुटता बनाए रखने का भी प्रयास किया जाएगा लेकिन ममता ने इन कोशिशों को झटका दे दिया है।