मोतिहारी में हाईटेंशन तार गिरने से पति और पत्नी की मौत, खेत से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 21 Jul 2019 08:54:48 PM IST

मोतिहारी में हाईटेंशन तार गिरने से पति और पत्नी की मौत, खेत से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

- फ़ोटो

MOTIHARI: मोतिहारी में एक बड़े हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा कि ये दोनों लोग खेत में काम करने के बाद अपने घर लौट रहे थे कि इस दौरान रास्ते में बिजली का हाईटेंशन तार दोनों पर  गिर गया. घटना पचपकड़ी थाना इलाके के भंडार गांव की है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि भंडार गांव का रहने वाला राजेश अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था और इस दौरान शाम होने के बाद दोनों पति और पत्नी अपने घर लौट रहे थे. कि इसी दौरान बिजली का हाईटेंशन तार दोनों पर गिर गया. तार के गिरने से दोनों को करंट लग गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मोतिहारी से अवनीश की रिपोर्ट