ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम

पटना में वेब मीडिया समिट 2023 का आयोजन, देशभर के नामी गिरामी पत्रकार हुए शामिल, बिहार के लिए गौरव की बात : राजू दानवीर

1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Sat, 28 Oct 2023 04:16:15 PM IST

पटना में वेब मीडिया समिट 2023 का आयोजन, देशभर के नामी गिरामी पत्रकार हुए शामिल, बिहार के लिए गौरव की बात : राजू दानवीर

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना के सगुना मोड़ स्थित पनाश बैंक्वेट में आज वेब जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वेब मीडिया समिट 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के नामी गिरामी पत्रकारों ने शिरकत किया। इस समिट में विशिष्ट अतिथि के रूप में आज जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए और इस आयोजन को अभूतपूर्व बताया।


राजू दानवीर ने कहा कि जमाना डिजिटल का है। खबरों के प्रसार तंत्र का एक बड़ा माध्यम डिजिटल प्लेटफॉर्म हो गए हैं। ऐसे में खबरों की सहजता, सटीकता और प्रखरता को बरकरार रखना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। लेकिन यह भी आज डिजिटल के दक्ष पत्रकारों द्वारा बखूबी किया जा रहा है। इस क्षेत्र में बिहार और यहां के पत्रकार भी अछूते नहीं हैं। मुझे लगता है कि बिहार में भी डिजिटल पत्रकारिता जगत में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। मुख्य धारा की अखबारों और टेलीविजन के साथ आज डिजिटल एरा के पत्रकार और उसके व्यूअर को सराहनीय उपस्थिति है, जो नेट की स्पीड से खबर तक पहुंच रहे हैं। 



उन्होंने कहा कि ऐसे में यह सम्मेलन बिहार के लिए मील का पत्थर शामिल होगा, जहां देशभर के पत्रकार एक साथ विचारों और तकनीकी बारीकियों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश भर के पत्रकारों का जमावड़ा लगा, जो अद्भुत प्रयास से ही संभव हो सका। डिजिटल युग में इस तरह का सम्मेलन बिहार की धरती पर होना गौरव की बात है। इस आयोजन में  बिहार की सांस्कृतिक, कला, साहित्य, गौरवशाली इतिहास, पूरा तत्व और डिजिटल युग पर गहन चर्चा होगी। यह एक अविश्वसनीय पहल है, जिसकी जितनी सराहना की जाए, वो कम होगी। मैं इस कार्यक्रम के आयोजकों को इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। 


इससे पहले आयोजकों द्वारा राजू दानवीर को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वेब जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का स्मारिका भी लॉन्च किया गया। मौके पर देश भर के पत्रकारों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।