1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Apr 2024 07:37:26 PM IST
- फ़ोटो
DESK : लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनावी मौसम में लोग वोट पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पंडित केशव देव गौतम को ही देख लीजिए। ये निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जो इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। घर-घर जाकर ये लोगों से वोट मांग रहे हैं। आप सोच रहे होंगे की घर-घर जाकर तो सभी वोट मांगते हैं इसमें नया क्या है?
पंडित केशव देव गौतम जब वोट मांगने पहुंचते हैं तब लोग उनको देखकर हैरान रह जाते हैं। क्योंकि उनके गले में जूते और चप्पल की माला होती है। जिसे पहनकर वह मतदाताओं के बीच जाते हैं। वोट मांगने के इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग भी हैरान हैं। पंडित केशव देव गौतम अलीगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जो इन दिनों खूब चर्चा में हैं।
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि पंडित केशव देव गले में चप्पल-जूते की माला पहनकर शहर में क्यों घूम रहे हैं। तो बता दें कि केशव जी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। इन्हें चुनाव चिन्ह के रूप चप्पल आवंटित किया गया है। लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने के लिए वह अपने गले में जूते-चप्पल की माला पहनकर चुनाव प्रचार के लिए हर रोज निकल रहे हैं। पूरे इलाके में इनकी ही चर्चा है। चप्पल-जूते की माला पहने केशव देव को देखकर लोग भी काफी हैरान हैं।