विवादित जमीन की डील करते थे बीजेपी नेता, बेऊर थाने को भी कर रखा था मैनेज, इसी एंगल पर हो रही मर्डर की जांच

1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Oct 2020 08:14:35 AM IST

विवादित जमीन की डील करते थे बीजेपी नेता, बेऊर थाने को भी कर रखा था मैनेज, इसी एंगल पर हो रही मर्डर की जांच

- फ़ोटो

PATNA : पटना के बेऊर थाने के तेज प्रताप नगर में भाजपा नेता और प्रोपर्टी डीलर राजेश झा उर्फ राजू बाबा की हत्या का शक विवादित जमीन के विवाद की तरफ मुड गई है.  पुलिस को जांच के दौरान यह बात पता चली है कि राजू बाबा विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त करते थे.

 इसमें उनका सहयोग बेऊर थाने की पुलिस करती थी. इस तरह के कई विवादित प्लॉट पर राजू बाबा ने उन लोगों को कब्जा दिलाया था जिसको उन्होंने जमीन बेची थी. बताया जा रहा है कि इस तरह के कारोबार की वजह से उनकी कई लोगों से दुश्मनी हो गई थी. लेकिन बेऊर थाना मैनेज रहने के कारण राजू बाबा का काम कभी बंद नहीं हुआ.

जांच में यह बात सामने आई कि राजू बाबा जमीन कारोबार के विवाद में पहले भी जेल जा चुके हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इसी अदावत में उनकी हत्या की गई है.  वहीं इलाके में ऐसी चर्चा तेज है कि तेज प्रताप नगर में हाल ही के दिनों में जेल से छूटे एक अपराधी ने राजू बाबा की हत्या कर दी है. बेगूसराय में एक हत्या हुई थी, उसके आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा था. आरोपी को जेल जाने के बाद उसकी पत्नी और दो बच्चों को राजू बाबा अपने घर ला कर रखे हुए थे. अब  वही जेल गया अपराधी छुटकर आया है तो लोगों का कहना है कि वो भी वारदात को अंजाम दे सकता है.

वहीं इस मामले में उनके भाई संजय झा  ने बेऊर थाने  में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपराधी की जांच करने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.