1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 06 Jan 2026 06:44:23 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna News: पटना जंक्शन और आसपास के क्षेत्रों से मंगलवार को बाल संरक्षण अभियान के तहत 10 बालक और एक बालिका को रेस्क्यू किया गया। ये बच्चे नशा सेवन और भिक्षावृत्ति में संलिप्त पाए गए।
अभियान के दौरान दो बच्चों के साथ एक महिला को भी सुरक्षित निकाला गया। यह कार्रवाई सहायक निदेशक बाल संरक्षण शैलेन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन, मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU), जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से की।
रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उन्हें बाल गृह एवं बालिका गृह में स्थानांतरित किया गया। वहीं, दो बच्चों के साथ महिला को शांति कुटीर में रखा गया।
पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने हाल ही में जिला स्तरीय बैठक में निर्देश दिया था कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं, ताकि सड़क पर बच्चों को नशा करते या भीख मांगते हुए न देखा जाए। प्रशासन ने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि बच्चों को सुरक्षित भविष्य और पुनर्वास मिल सके।