1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 06 Jan 2026 10:17:45 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के बौधा सरेह में एक युवक और युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सुगौली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।
थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि युवक और युवती का गला एक ही कपड़े से लिपटा हुआ पाया गया था। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के बीच चर्चा थी कि दोनों के शव पहले पेड़ से लटके हुए देखे गए थे।हालांकि पुलिस को दोनों शव जमीन पर मिले। पुलिस फिलहाल यह स्पष्ट करने में जुटी है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक और युवती प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं और वे हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के निवासी थे। दोनों सोमवार शाम से घर से लापता थे। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी। परिजनों के अनुसार युवक युवती पानापुर के ही रहने वाले थे। मृतकों के संबंध में जिन परिजनों का नाम सामने आया है उनमें छोटेलाल सहनी के पुत्र लखन सहनी और प्रभु सहनी की पुत्री निपु कुमारी शामिल हैं।
पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य व लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी