बिहार पुलिस और STF का बड़ा एक्शन: हार्डकोर नक्सली मोहन महतो गिरफ्तार, लंबे समय से दे रहा था चकमा

Bihar Crime News: सारण में एसटीएफ और मकेर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वांछित नक्सली मोहन महतो गिरफ्तार, विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 06 Jan 2026 10:08:57 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार की सारण पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार वांछित नक्सली मोहन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसटीएफ और मकेर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की।


यह गिरफ्तारी जिले में हत्या, हिंसा और संगठित अपराध से जुड़े वांछित एवं फरार अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिलेभर में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।


पुलिस को सूचना मिली थी कि मकेर थाना क्षेत्र से जुड़ा वांछित अभियुक्त अपने इलाके में सक्रिय है। सूचना के सत्यापन के बाद एसटीएफ और मकेर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रणनीति बनाकर छापेमारी की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा