1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 06 Jan 2026 09:03:49 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather Update: बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 14 जनवरी से पहले ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 30 जिलों में कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 जनवरी से मौसम एक बार फिर बिगड़ सकता है। इस दौरान घना कुहासा छाया रहेगा और ठंड और बढ़ेगी। मंगलवार सुबह पटना, बेगूसराय, दरभंगा समेत करीब 10 जिलों में घना कोहरा देखने को मिला।
कई जगहों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। गया का न्यूनतम तापमान गिरकर 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम में बेहद कम माना जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले एक-दो दिनों तक कुछ शहरों में हल्की धूप देखने को मिल सकती है, लेकिन ठंड से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले 5 से 7 दिनों तक बिहार में ठंड और घने कोहरे का असर बना रहेगा। 9 जनवरी तक मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। न्यूनतम तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन कड़ाके की ठंड से राहत कम ही मिलने की उम्मीद है। सुबह के समय घना कोहरा और दिन में सर्द हवाएं लोगों को परेशान करती रहेंगी।
विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर-पश्चिमी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं और हवा की कम रफ्तार के कारण ठंड का असर बढ़ गया है। रात में आसमान साफ रहने से तापमान तेजी से गिर रहा है, जबकि दिन में कमजोर धूप के कारण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। नमी और कम विजिबिलिटी के कारण कोहरा भी लगातार छाया हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के लोगों से ठंड के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।