Birthday Special : कोहली ने कैसे तय किया ‘चीकू’ से ‘विराट’ तक का सफर, देखें वीडियो

Birthday Special : कोहली ने कैसे तय किया ‘चीकू’ से ‘विराट’ तक का सफर, देखें वीडियो

DESK : इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज 31 साल के हो गए. महज 10 साल के अपने इस करियर में विराट ने ना सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बनायी बल्कि आज विराट युवाओं के स्टाइल आइकॉन भी हैं. अपनी मेहनत के बदौलत विराट का नाम आज दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बतायेंगे विराट कोहली से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें -


 - विराट कोहली का निकनेम चीकू है. ये नाम बचपन में उनके कोच अजीत चौधरी ने दिया था. 

 -विराट टैटू के शौकीन हैं. उनके बॉडी पर नौ टैटू है. इन सभी में से समुराई यौद्धा वाला टैटू उनका फेवरेट है.

 - इंडियन क्रिकेटर्स में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट ने अपने नाम किया है. उन्होंने वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के 52 गेंदों पर 100 रन बनाए.

 - 2006 में रणजी ट्रॉफी के एक खास मैच में कर्नाटक के विरुद्ध खेलने के दौरान ही उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था. उस वक्त उन्होंने टीम का साथ नहीं छोड़ा.

 - कोहली के पास जबरदस्त फैशन सेंस है. उनका नाम 10 बेहतरीन स्टाइलिश पर्सनालिटी में शामिल हैं. इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम भी शामिल है.

 - अभी वे एक दर्जन से भी ज्यादा ब्रांड्स के लिए प्रचार करते हैं. 

 - विराट की फैन फॉलोइंग भी गजब की है। खास कर लड़कियों के बीच उनका बहुत क्रेज है. उन्हें अक्सर खून से लिखे प्रेम पत्र मिलते रहते हैं.

 - विराट कोहली की फेवरेट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हैं.

 - विराट को स्वादिष्ट खाना बेहद पसंद है स्पेशली उनकी मां के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर उन्हें पसंद है.

 -2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों से उन्हें अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था.

 - 2012 में 23 साल की उम्र में विराट कोहली ने ICC का क्रिकेटर ऑफ द ईयर का जीता था.

 - विराट कोहली अक्सर समाज के लिए कुछ करते रहते हैं. वो अपने नाम से गरीब बच्चों के लिए एक संस्था चलाते हैं. जिसका नाम विराट कोहली फाउंडेशन है.