बार डांसर के साथ ठुमका लगाते मुखिया जी का वीडियो वायरल, शराब का भी ले रहे हैं लुत्फ

बार डांसर के साथ ठुमका लगाते मुखिया जी का वीडियो वायरल, शराब का भी ले रहे हैं लुत्फ

SAMASTIPUR : शराबबंदी कानून को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधिनों को भी सौंपी गयी है, पर वही इसका खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.


इन दिनों सोशल मीडिया पर समस्तीपुर के चकनूर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मुखिया जी बार डांसर के साथ ठुमका लगाते दिखाई दे रहे हैं. 


वीडियो में मुखिया जी किसी होटल में संगीत की धुन पर शराब और शबाब का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. वीडियो में बार डांसर और मुखिया के अलावे एक और शख्स भी नजर आ रहा है. हालांकी ये वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि फर्स्ट बिहार झारखण्ड इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.


लेकिन वीडियो में दिखने वाला शख्स चकनूर पंचायत का वर्तमान मुखिया मनोज कुमार चौधरी ही हैं. इस बारे में जब मुखिया मनोज कुमार चौधरी से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी वीडियो के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है.