1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Wed, 25 Dec 2019 10:24:53 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: नीतीश सरकार शराबबंदी को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन हकिकत कुछ और ही सामने आती है. सीएम के ड्रीम और डीजीपी के शत प्रतिशत शराबबंदी को सरकारी विद्यालय में शराब पार्टी कर प्रभारी एचएम सहित कई टिचर ढेंगा दिखा रहे है.
सरेआम शराबबंदी कानून को ढेंगा दिखा रहे गुरुजी को कोई भय नहीं है. वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि क्लासरुम में शराब की पार्टी चल रही है और चखना के रुप में मीट का भी भरपुर इंतजाम किया गया है. वहीं बाहर ग्राउंड में बच्चे खेल रहे है.
यह वीडियो मधुबन प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सरेया नवीन का बताया जा रहा है और इस वीडियो में शराब पार्टी करने वाले टीचर की पहचान ग्रामीणों ने स्कुल के प्रभारी प्रधानाध्यापक गजेंद्र बैठा, सत्यनारायण चौधरी और अभय सिंह के रुप में की है.
तेजी से क्लासरुम में शराब पीने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फर्स्ट बिहार झारखंड वाइरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन तस्वीर खुद ही सब कुछ बता रही है.