MOTIHARI: सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटो वायरल होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है यह बात सभी को मालूम है इसके बावजूद कुछ लोग दिखाने के चक्कर में खुद बुरी तरह फंस जाते हैं। किसी को सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत सवार होता है और इसी चक्कर में कभी-कभी जेल की हवा खानी पड़ जाती है। वायरल होने का भूत मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के एक युवक को सवार हुआ।
युवक ने हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाया फिर पैंट के पॉकेट में पिस्टल रखकर अपनी तस्वीर ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और अब देखते ही देखते यह फोटो वायरल होने लगा। यह फोटो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल फोटो में पिस्टल के साथ युवक की तस्वीर और उसकी दबंगई को देखकर लोग भी डरे हुए हैं।
बताया जाता है कि जो फोटो वायरल हो रहा है वो सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव पंचायत के बौधा गांव के वार्ड नं 12 का नाजिर आलम के बेटे आजाद आलम की तस्वीर है। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टी फर्स्ट बिहार नहीं करता है। हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ऐसा नहीं है कि यह फोटो पुलिस के पास नहीं गयी होगी। जब इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस वायरल फोटो की जांच की जा रही है। जांच के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।