विराट कोहली ने किया खुलासा, पिता के निधन के बाद परिवार से किया वादा कैसे पूरा किया

विराट कोहली ने किया खुलासा, पिता के निधन के बाद परिवार से किया वादा कैसे पूरा किया

DESK: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने अपने जीवन के सबसे दुख भरे पल का खुलासा किया है, जिसने पूरी तरह उनकी जिंदगी को बदल कर रखा दिया. विराट ने ग्राहम बेनसिंगर को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं उस समय चार दिवसीय मैच खेल रहा था और अगले दिन बल्‍लेबाजी दोबारा शुरू करने वाला था. मेरे पिता का देर रात करीब ढाई बजे निधन हुआ. हम सभी जागे, लेकिन पता नहीं चला कि हुआ क्‍या. हम उन्‍हें अस्‍पताल लेकर गए जहां दुर्भाग्‍यवश वह बच नहीं पाए. मेरा परिवार फूट-फूटकर रो रहा था, लेकिन मैं नहीं रोया क्योंकि मैं समझ ही नहीं पा रहा था कि हुआ क्‍या है. आपको बता दें कि 19 दिसंबर 2006 को विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का 54 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से निधन हो गया था. उस वक्त विराट महज 18 साल के थे और वह दिल्ली में रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे. दिल्ली का वह मैच कर्नाटक के खिलाफ था. कोहली ने दिल्ली को फॉलोऑन से बचाने के लिए 90 रनों की शानदार पारी खेली. उसके बाद ही वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कोहली ने बताया कि उन्‍होंने पिता को आंखों के सामने आखिरी सांस लेते देखा. पिता की मौत ने उनकी जिंदगी पर सबसे ज्‍यादा असर डाला. उस समय उन्‍होंने अपने भाई से कहा था कि वह देश के लिए खेलना चाहते हैं और पिता का भी यही सपना था.