विपक्ष के मन में है खोट, इसलिए नाम में डॉट, बोले चिराग पासवान ... अहंकार में चूर है I.N.D.I.A के नेता

विपक्ष के मन में है खोट, इसलिए नाम में  डॉट, बोले चिराग पासवान ... अहंकार में चूर है I.N.D.I.A के नेता

PATNA : विपक्षी दलों ने जो नया इंडिया गठबंधन बनाया है। उसके बीच-बीच में डॉट है क्योंकि उनके मन में खोट है। यह घमंडियां लोगों का गठबंधन है। इस गठबंधन के सभी नेता अहंकार में चूर हैं। यह बातें लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर कही है।


चिराग पासवान ने कहा है कि, विपक्षी दलों ने इंडिया में भी डॉट लगा दिया। यानी इनलोगों ने चुनाव लड़ने से पहले से ही देश के एकता को खंडित कर दिया। इनके नेता अहंकार में चूर हो गए हैं। यही बातें उनके गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बनाता है।


वहीं, चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। चिराग ने कहा कि- जनता ने इन लोगों की विदाई 2020 में ही कर दी। लेकिन उसके बाद भी दूसरे की ताकत पर लोकसभा की सीटें जीत लिए। लेकिन, इस बार यानी 2024 में इन्हें अपनी ताकत का एहसास हो जाएगा।

 

वहीं विपक्षी दलों के नेताओं के तरफ से मणिपुर मामले को लेकर पीएम मोदी पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि - विपक्षी दल के नेता भागकर मणिपुर तो जाते हैं लेकिन राजस्थान नहीं जाते। वहां जाने की इनके पास फुर्सत नहीं है। वेस्ट बंगाल की और भी कभी रुख नहीं करते। 


चिराग पासवान ने कहा है कि - नीतीश जी के राज में सैकड़ों करोड़ का पुल पानी और हवा में बह जाता है। चूहे बांध कुतर जाते हैं। पटना में जब इनके विपक्षी दलों की बैठक हुई थी तो किसी ने यह पूछने का साहस नहीं किया। इसी का नतीजा है कि कर्नाटक की बैठक के दौरान जनता ने पोस्टर बैनर लगाकर पूछ लिया की बिहार में पुल क्यों बह जाता है।