DESK: ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने पर देश की सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी दल केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा हमला बोला है।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि भाजपा की योजना अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार करने की है। चुनाव से पहले बीजेपी विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजवाने का प्लान बना रही है और विपक्षी नेताओं को जेल भिजवाकर देश में सिर्फ अपने लिए चुनाव कराना चाहती है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो नवंबर को उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि विपक्ष के कई अन्य नेताओं को भी नोटिस भेजे गए हैं। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि विपक्ष के कई सांसदों के फोन हैक किए जा रहे हैं।