VIP की मोटरसाईकिल रैली की सफलता से मुकेश सहनी गदगद, होली के रंग में हुए सराबोर

VIP की मोटरसाईकिल रैली की सफलता से मुकेश सहनी गदगद, होली के रंग में हुए सराबोर

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी( VIP)की मोटरसाईकिल रैली की सफलता ने पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के चेहरे की रंगत बदल दी है। होली का रंग उन पर खूब चढ़ गया है। आज पार्टी कार्यालय में इसका जश्न देखने को मिला। मुकेश सहनी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से गले मिल होली की बधाईयां दी साथ ही रैली की सफलता की भी चर्चा की।


इस अवसर पर मुकेश सहनी ने पार्टी के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए रैली की अभूतपूर्व सफलता के लिए सबों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद जुब्बा सहनी के 75वें शहादत दिवस पर आयोजित मोटरसाइकिल रैली अत्यंत भव्यता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रदेश के कोने-कोने से रैली में शरीक हुए तमाम युवा साथियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों का बहुत बहुत धन्यवाद।  06 मार्च को पाटलिपुत्र की धरती इस बात की साक्षी बनी है कि हम कभी भी अपने पुरखों के योगदान को नहीं भूलते।


मुकेश सहनी ने कहा कि इतने वर्षों से सरकार की उदासीनता और लापरवाही के कारण स्वंत्रतता संग्राम मे शामिल अमर शहीद जुब्बा सहनी जैसे बिहार के क्रन्तिकारियों और शहीदों को हाशिये पर डालने की कोशिश की कई। फिर भी हमने एक छोटा सा प्रयास किया अमर शहीद जुब्बा सहनी की गाथा से बिहार रूबरू हो। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार हमेशा से एक अग्रणी राज्य रहा है। बिहार का योगदान प्राचीन काल से भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की तरक्की में मिलता रहा है। बिहारियों का योगदान सभ्यता-संस्कृती, ज्ञान-अध्यात्म, स्वतंत्रता संग्राम तथा उधम हर क्षेत्र में रहा है। लेकिन कैसे एक अयोग्य और स्वार्थपूरक सरकार बिहारियों को शर्मिंदा होने पर मजबूर कर देती है। यह आज पूरे बिहार की जनता देख रही है महसूस कर रही है और झेल भी रही है, मगर जनता नया विकल्प भी तलाश ही रही है।


होली मिलन समारोह के दौरान संतोष कुशवाहा, बैद्यनाथ सहनी, ब्रह्मदेव सहनी, अर्जुन सहनी, बालगोविन्द बिंद, संतोष सहनी, प्रधुम्न बेलदार, लवली सिंह सहित पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।