स्टेटस सिंबल के लिए बॉर्डीगार्ड रखने वाले VIP खेमे में मची खलबली, बिहार पुलिस ने 150 अंगरक्षक हटाए

स्टेटस सिंबल के लिए बॉर्डीगार्ड रखने वाले VIP खेमे में मची खलबली, बिहार पुलिस ने 150 अंगरक्षक हटाए

PATNA : VIP की सुरक्षा में तैनात 150 अंगरक्षक के हटाने के बिहार पुलिस के निर्णय के बाद VIP खेमे में खलबली मच गई है. स्टेटस सिंबल के लिए अपने साथ अंगरक्षक लेकर चलने वाले VIP परेशान हैं.  

बता दें कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिला पुलिस ने VIP की सुरक्षा में तैनात 150 अंगरक्षक को वापस बुला लिया है. इसके साथ ही अभी अंगरक्षक की समीक्षा जारी है. आने वाले एक से दो दिनों में सुरक्षा में लगे और भी अंगरक्षक हटाए जा सकते हैं. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद वैसे अंगरक्षक हटाए गए हैं जो गृह विभाग के मापदंडों से अलग ड्यूटी में तैनात थे और वैसे वीआईपी जिन्हें तय संख्या से ज्यादा बॉडीगार्ड दिए गए हैं

बता दें कि बॉर्डीगार्ड की तैनाती के लिए 2017 में नियम बनाया गया था. जिसमें किसी व्यक्ति को सुरक्षा देने के दो आधार हैं. पहला पद और दूसरा खतरे के आधार पर. किसी भी व्यक्ति को बॉडीगार्ड तभी दिया जाएगा जब उनकी जान को खतरा हो. वहीं  इसका आकलन आईजी की अध्यता में बनी विशेष सुरक्षा समिति करती है.