DESK : बुधवार को युपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हूए कानपुर शूटआउट के छठे दिन गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमरपुर में कुख्यात अमर दुबे को मार गिराया है.
बताया जा रहा है कि अमर दुबे चौबेपुर के विकरू गांव में 2 जुलाई को हुए 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था और विकास का दाहिना हाथ माना जाता था. पुलिस ने अमर दुबे पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
बुधवार की सुबह एसटीएफ को सूचना मिली कि हमीरपुर के मौदाहा में अमर दुबे छुपा हुआ है. जिसके बाद मौके पर एसटीएफ पहुंची, तो अमर ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग करते हुए अमर दुबे को मार गिराया.